अशोकनगर, जुलाई 21 -- मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के तूमैन गांव की त्रिवेणी नदी में सोमवार को दो बच्चे दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। दियाधरी गांव के दोनों बच्चे अपने परिवार के साथ त्रिवेणी नदी के संगम से कांवड़ भरने गए थे, जहां डूबने से दोनों की मौत हो गई। मृतक बच्चों की उम्र 16 और 9 साल है। उनके नाम क्रमशः सौरभ लोधी और आरूषी साहू हैं। जानकारी के मुताबिक सावन के दूसरे सोमवार को दोनों बच्चे अपने परिवार के साथ त्रिवेणी नदी के संगम से कावड़ भरने आए थे। दोपहर करीब 12 बजे दोनों बच्चे अचानक नदी में डूब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। ग्रामीणों की मदद से दोनों को जैसे-तैसे बाहर निकाला गया। यह भी पढ़ें- गर्भवती लीला साहू का वीडियो वायरल हुआ तो गांव में बनने लगी सड़क, अब क्या बोलीं? यह भी पढ़ें- तां...