पीटीआई, मई 5 -- मध्य प्रदेश के भिंड से देर रात हुए भीषण सड़क हादसे की दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां बाइक और कार में हुई जबरदस्त टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे में अन्य 6 लोग घायल हो गए हैं। इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना नेशनल हाइवे 719 पर पिड़ौरा गांव के पास की है। हादसे के दौरान विधायक घटना स्थल से गुजर रहे थे, उन्होंने रुककर घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। बरोही थाना प्रभारी अतुल भदौरिया ने बताया कि पोरसा से भिंड जा रही एक कार ने एक मोड़ पर मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोपहिया वाहन पर सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इसके बाद कार पलट गई, जिससे उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना में छह अन्य लोग घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि घायलों में से तीन की हालत गंभीर ...