रीवा, अप्रैल 29 -- मध्य प्रदेश के रीवा से एक महिला कॉन्स्टेबल द्वारा फरियादी को पीटने का मामला सामने आया है। मारपीट की बात सामने आई तो रीवा के विश्विद्यालय थाने की महिला कॉन्स्टेबल साईन बानो उर्फ साईं खान को सस्पेंड कर दिया गया है। साईं ने अपने बॉयफ्रेंड के लिए फरियादी महिला को कोलगवां थाने ले जाकर बेरहमी से पीटा है। घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तो मामला खुलकर सबके सामने बाहर आ गया। साईं ने सिंधी कैंप निवासी आशा सिंह को बुरी तरह पीटा, जिससे उसका चेहरा लहुलुहान हो गया। इस मामले में आशा सिंह ने आरोप लगाया है कि कुछ साल पहले उनके घर जावेद अख्तर नामक शख्स किराए पर रहता था। उन्होंने जावेद तो 3 लाख 70 हजार रुपये उधार दिए थे। लेकिन, जावेद की नियत खराब हो गई। उसने बिना पैसे दिए ही घर छोड़ दिया। इसके बाद आशा ने जब पैसे वापस लौट...