छतरपुर, अप्रैल 21 -- आवारा पशुओं के हमले की खबरें आए दिन सामने आती हैं लेकिन मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो हैरान करने वाला है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना छतरपुर बस स्टैंड की बताई जा रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो महिलाएं ठेले पर लदे फलों की दुकान से फल खरीद रही हैं। वायरल वीडियो में सड़क के किनारे ठेले पर फल की दुकान लगाने वाला फल विक्रेता कुर्सी पर बैठा नजर आ रहा है। ठेले के दूसरे छोर पर दो महिलाएं फल खरीदती नजर आ रही हैं। इसी बीच फल बिक्रेता के छोर से कुछ हलचल होती नजर आ रही है। एक सांड फल विक्रेता की साइड से तेज रफ्तार में आता है और फलों से लदी ठेली पर कूद जाता है। राहत की बात यह कि सांड के कूदने से पहले ही महिलाएं दूर भाग जाती हैं। इससे उनकी जान बच जाती है। वहीं फल वि...