ग्वालियर, अक्टूबर 6 -- ग्वालियर में एकतरफा प्यार में पागल एक स्टूडेंट ने महिला प्रोफेसर को एसिड अटैक से बदसूरत कर देने की धमकी दे दी। आरोपी छात्र ने महिला प्रोफेसर से अनैतिक संबंध बनाने की मांग भी की। घबराई प्रोफेसर ने घटना की शिकायत मुरार थाने में की है। मुरार पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ धमकी देने और यौन उत्पीड़न की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, महिला प्रोफेसर के साथ स्टूडेंट दुष्यंत सागर कई दिनों से बदसलूकी कर रहा था। आरोपी छात्र शिवपुरी जिले का रहने वाला बताया जाता है। महिला प्रोफेसर और आरोपी छात्र एक ही महाविद्यालय से हैं। महिला प्रोफेसर और स्टूडेंट दुष्यंत सागर एक दूसरे को बखूबी जानते हैं। हाल ही में आरोपी दुष्यंत सागर ने महिला प्रोफेसर का पड़ाव इलाके में पीछा किया और उनसे अवैध सं...