सतना, फरवरी 18 -- मध्य प्रदेश के सतना जिले के रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र में 22 साल के एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपियों ने युवक को पहले अधनंगा किया फिर कमर से नीचे घातक वार किए। आरोपियों ने पीड़ित को मरा मानकर धान का पुआल डाल कर आग लगा दी। इस हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो मृतक का आरोपियों की पत्नी और भाभी से अवैध संबंध थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सतना जिला के रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र में अवैध संबंधों की रंजिश में एक युवक की नृशंस हत्या कर उसकी लाश को जलाने का प्रयास किया गया। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थाना प्रभारी रामपुर बघेलान ने बताया कि ग्राम बैजनाथ, थाना चोरहटा, जिला रीव...