श्योपुर, जनवरी 2 -- मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में अवैध संबंधों के चक्कर में हुए एक टीचर रमाकांत पाठक के ब्लाइंड मर्डर केस का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी और प्रेमी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने कराहल के रहने वाले टीचर की हत्या को सड़क हादसे का रूप देने का प्रयास किया था। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार को कब्जे में ले लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम मनीष जाटव, मृतक की पत्नी साधना शर्मा और सतनाम सिंह हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों द्वारा टीचर रमाकांत पाठक की हत्या कर लाश को घाटी में मोड पर ढलान के पास डाल दिया गया और पूरी घटना को एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश की गई थी। पुलिस जांच में पूरी घटना के पीछे मर्डर की साजिश का खुलासा हुआ। आरोपियों द्वारा इस वारदात को कराहल थाना क्षे...