सिंगरौली, सितम्बर 12 -- मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। एक युवक अपनी पत्नी के अफेयर से इस कदर प्रताड़ित हुआ कि पुलिस के सामने पत्नी की प्रेमी से शादी कराने की गुहार लगा दी। इसके लिए उसने थाने में बकायदा आवेदन भी दिया और जान जाने का खतरा बताते हुए पत्नी पर संगीन आरोप भी लगाए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सिंगरौली जिले के बैढ़न थाना कोतवाली में प्रधानमंत्री आवास में रहने वाले संतोष नामक युवक ने पत्नी पर संगीन आरोप लगाते हुए पुलिस में आवेदन देते हुए आरोप लगाया है कि उसके 4 बच्चे हैं। उसके बाद भी पत्नी पूजा गुप्ता का पड़ोस में रहने वाले युवक राजेश वर्मा से प्रेम संबंध है। आवेदन में संतोष ने आरोप लगाया है कि वह जब भी काम पर जाता है पत्नी राजेश से फोन के जरिए संपर्क करती है। उसने दावा किया है कि पत्नी कहती है कि ...