सिहोर, जून 4 -- मध्य प्रदेश के सिहोर से रेप के बाद हत्या और पुलिस द्वारा लाठी चार्ज करने का मामला सामने आया है। यहां 17 साल की नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर रेप की घटना को अंजाम दिया गया। आरोपियों ने दरिंदगी के बाद लड़की को सल्फास की गोलियां खिलाईं और मौत के घाट उतार दिया। परिजनों ने न्याया की गुहार लगाते हुए नाबालिग लड़की के शव को थाने के बाहर रखकर प्रदर्शन करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस के समझाने के बाद भी ना हटने पर पुलिस ने लाठी का सहारा लिया, इसमें 6 लोग घायल हो गए हैं।गांव के लड़कों ने नाबालिग को दबोचा पूरी घटना सीहोर जिले के अहमदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मगरदी खुर्द की है। यहां 17 वर्षीय नाबालिग लड़की अपनी छोटी बहन के साथ सोमवार रात 11 बजे घर से थोड़ी दूर पानी भरने गई थी। लड़की के पिता ने बताया कि उसकी छोटी बेटी तो ...