मऊगंज, मई 18 -- मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से तीन लोगों के नदी में डूबने की खबर सामने आई है। डूबने वाले लोगों में दो सगे भाइयों सहित एक ममेरा भाई शामिल है। घटा पैपखार गांव की है, जहां की निहाई नदी में नहाने गए तीन युवक हादसे का शिकार हो गए। हादसे की वजह गहरे पानी में डूबना बताया जा रहा है। एक साथ तीन मौतें होने से गांव-घर में मातम छाया हुआ है। पुलिस मामले की जांच भी कर रही है। रविवार सुबह दो सगे भाई और उनके मामा का लड़का पैपखार गांव में निहाई नदी में नहाने गए थे। जहां उनके मामा का लड़का अभिषेक गहरे पानी में चला गया, उसे बचाने के लिए अमन और अभय भी पहुंच गए, लेकिन गहराई का अंदाजा नहीं होने से वे भी डूब गए। हादसे में तीनों की डूबने से मौत हो गई है। मृतकों में दो सगे भाई 18 वर्षीय अमन तिवारी और 17 वर्षीय अभय तिवारी समेत उनके मामा का बेटा 24 वर...