इंदौर, अप्रैल 28 -- मध्य प्रदेश के देवास में एक दलित युवती से दरिंदगी की घटना सामने आई है। आरोप है कि देवास के समीप रहने वाली 18 साल की युवती के साथ एक मुस्लिम युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और पीड़िता पर जानलेवा हमला भी किया। पीड़िता का परिवार उसे इंदौर के अस्पताल लेकर पहुंचा जहां पर उसकी हालात नाजुक बताई जा रही है। क्षेत्र विधायक ने भी इंदौर अस्पताल जाकर पीड़िता के साथ हुई हैवानियत की वारदात के बारे में जानकारी ली। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि देवास के भोरासा थाना क्षेत्र में रविवार रात एक दलित युवती पर जानलेवा हमला कर के उसके साथ हैवानियत की घटना सामने आई है। पीड़िता के परिजनों ने शौकत मंसूरी और उसके एक अन्य साथी पर आरोप लगाए हैं। क्षेत्रीय विधायक राजेश सोनकर सहित कई अधिकारियों ने गांव का दौरा कर वारदात की जानकारी ली। इस घटना क...