छतरपुर, अक्टूबर 25 -- एमपी के छतरपुर जिले में असामाजिक तत्वों की ओर से माहौल खराब करने की कोशिश की घटना सामने आई है। बताया जाता है कि छतरपुर जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र के इमलिया गांव में कुछ असामाजिक तत्व गुरुवार देर को मस्जिद में घुस गए। इन लोगों ने मस्जिद में रखे कुछ धार्मिक दस्तावेज जलाने की कोशिश की। इस घटना सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर छानबीन शुरू की। छतरपुर के एसपी अगम जैन ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 23-24 अक्टूबर की दरम्यानी रात छतरपुर जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र के इमलिया गांव में माहौल खराब करने की कोशिश की एक घटना हुई। इसमें कुछ लोगों ने एक मस्जिद में धार्मिक दस्तावेजों को जलाने की कोशिश की। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस टीम ने मौके पर छानब...