खरगौन, अप्रैल 7 -- मध्य प्रदेश के खरगोन से चोरी का अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक चोर ने दुकान के गल्ले से 2.5 लाख रुपये चोरी किए और फिर उसने जो किया वह चारो तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है। चोर ने गल्ले से पैसे चुराए और फिर उसमें एक चिट्ठी छोड़ी। इसमें उसने चोरी की वजह, रकम वापस करने का समय, अपनी पहचान और माफी मांगने जैसी बातें लिखी हैं।माफी मांगते हुए बताई चोरी की वजह चोर ने गल्ले से चोरी करने के बाद कम्प्यूटर से टाइप की गई चिट्ठी छोड़ी। इसमें सबसे पहले चोरी करने के लिए माफी मांगने की बात लिखी है कि ऐसा करने के लिए आपसे माफी मांग रहा हूं। इसके बाद चोर ने बताया कि बहुत कर्जा हो जाने के चलते मैं चोरी कर रहा हूं। इसके बाद उसने पैसे वापस लौटाने का वादा भी किया। यह भी पढ़ें- सोहेल बना राहुल! पहचान छिपाकर हिंदू लड़की को प्यार में फंसाकर शादी ...