सतना, अगस्त 6 -- मध्यप्रदेश के सतना जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला और दिल को झकझोर कर रख देने वाला मामला सामने आया है। यहां के सरकारी अस्पताल परिसर में चोरी के शक में एक गरीब ग्रामीण युवक को कुछ लोगों ने भीड़ के सामने लाठी-डंडों और मुक्कों से बेरहमी से पीटा। कहानी का सबसे तकलीफ देने वाला पहलू यह है कि जब उस युवक की तलाशी ली गई, तो उसकी जेब से चोरी के सामान की जगह सिर्फ दो सूखी रोटियां और नमक की एक पुड़िया मिली। यह घटना बुधवार को जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला अस्पताल परिसर में हुई। पीड़ित युवक जो कि बेहद गरीब दिखाई दे रहा था और ग्रामीण वेशभूषा में था। अस्पताल में भर्ती अपने किसी परिजन से मिलने आया था। इसी दौरान वहां मौजूद दो युवकों ने उस पर चोरी का इल्जाम लगाते हुए उसे पकड़ लिया और बिना किसी पूछताछ या सबूत ...