ग्वालियर, जुलाई 23 -- मध्य प्रदेश से चलती ट्रेन में महिला द्वारा बच्चे को जन्म देने की खबर सामने आई है। दमोह की रहने वालीं रोशनी गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में यात्रा कर रहीं थीं, गाड़ी ग्वालियर के आस-पास थी कि तभी उन्हें पेट में भयंकर दर्द होने लगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए ट्रेन में सवार महिला यात्रियों ने आगे बढ़कर जिम्मेदारी ली और बिना किसी डॉक्टर के सुरक्षित डिलीवरी कराई। जानकारी के मुताबिक, महिला का नाम रोशनी है, जो मध्य प्रदेश के दमोह जिले के बेलखेड़ी गांव की रहने वाली है। वह गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर निजामुद्दीन से दमोह की ओर यात्रा कर रही थी। जैसे ही ट्रेन ग्वालियर स्टेशन के पास पहुँची, रोशनी को अचानक तेज प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। ट्रेन में मौजूद कुछ यात्रियों ने इसकी सूचना तत्काल रेलवे पुलिस को दी। यह भ...