गुना, अप्रैल 12 -- मध्य प्रदेश के गुना में हनुमान जयंती जुलूस पर पत्थरबाजी के कारण माहौल बिगड़ गया है। घटना के चलते आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया। इलाके में हालात तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में हैं। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम को हनुमान जयंती का जुलूस शाह के कोल्हू पुरा से निकाला गया। यह जुलूस रपटा, हाट रोड तरफ आ रहा था। जुलूस में शामिल बड़ी संख्या में लोग गाते बजाते हुए शाम को करीब 8 बजे कर्नलगंज स्थित मस्जिद के सामने पहुंचे थे। इसी जगह जुलूस को आगे बढ़ाने को लेकर एक पार्षद की किसी से कहासुनी हो गई। इसी दौरान कहीं से जुलूस पर पत्थर फेंका दिया गया। इसके बाद माहौल बिगड़ गया और दोनों तरफ से पथराव होने लगा। इस दौरान अफरातफरी मच गई। इस घटना का वीडियो...