खंडवा, जनवरी 28 -- खंडवा के इंदिरा चौक स्थित भाजपा कार्यालय के पास अवैध अतिक्रमण पर निगम ने बुलडोजर चला दिया। इस ऐक्शन का निगम में नेताप्रतिपक्ष और कांग्रेस के दीपक उर्फ मल्लू राठौर ने जमकर विरोध किया। कांग्रेस नेता ने बुलडोजर के सामने खड़े होकर हंगामा करने लगे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यालय के पास BJP ने अवैध दुकानें बना ली हैं पहले इसे तोड़ा जाए उसके बाद गरीबों का अतिक्रमण हटाया जाए। बताया जाता है कि खंडवा में इंदिरा चौक पर भाजपा कार्यालय के पास निगम का अतिक्रमण विरोधी दस्ता अवैध गुमठियों और ठेलों को हटाने पहुंचा था। निगम की यह कार्रवाई जारी थी इसी बीच मुल्लू राठौड़ वहां पहुंचकर हंगामा करने लगे। उनके साथ गुमठी संचालक भी नारेबाजी करने लगे। इनका कहना था कि सुंदरता के नाम पर गरीबों को परेशान किया जा रहा है। वहीं निगम के उपयुक्त ने बता...