खंडवा, नवम्बर 3 -- मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के जावर थाना क्षेत्र से रविवार को देर शाम मस्जिद में नामाज पढ़ाने वाले एक मौलाना के कमरे से करीब 19 लाख के नकली नोट बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी मौलाना जुबेर अंसारी के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में मालूम चला है कि आरोपी मौलाना जुबेर पड़ोसी जिले बुरहानपुर के हरिपुरा का स्थायी निवासी है। उसके खिलाफ लूट और चोरी जैसे 6 अपराधिक मामले दर्ज हैं। उसे 29 अक्टूबर को महाराष्ट्र की मालेगांव पुलिस ने 10 लाख के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया था। रविवार को इसकी जानकारी लगने पर गांव वालों की मदद से खंडवा पुलिस ने भी आरोपी के कमरे से 19 लाख 78 हजार रुपये के पांच सौ के नोटों के बंडल बरामद किए। पुलिस को मौके से पेपर काटने का कटर, दो कैंची, दो मोबाइल और पेपर सुखाने के लिए इस्तेमाल ...