खंडवा, सितम्बर 14 -- मध्य प्रदेश पुलिस ने बीते दिनों बिहार के एक इमाम को खंडवा आकर स्थानीय प्रशासन को सूचना दिए ही मस्जिद में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस प्रकरण पर सियासत गर्म है। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने खंडवा पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाया है। लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने खंडवा पुलिस पर धर्म विशेष के लोगों को टारगेट करने का आरोप लगाया है। ओवैसी के भाषण का वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। हैदराबाद में पार्टी के एक कार्यक्रम में AIMIM पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने खंडवा एसपी मनोज कुमार राय पर निशाना साधते हुए कार्रवाई पर सवाल उठाया। ओवैसी ने कहा कि मध्य प्रदेश के खंडवा में एक मस्जिद के लिए बिहार से एक इमाम आए। इस पर पुलिस ने केस दर्ज किया कि तुमने कैसे बिहार से आए इमाम को खंडवा की मस्जिद में रखा। इनको बताओ कि संव...