मंदसौर, सितम्बर 16 -- मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में भाजपा पार्षद द्वारा कॉलेज के बाहर से छात्रा को किडनैप करने और मारपीट करने का मामला सामने आया है। किडनैपिंग और मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले पार्षद का नाम श्रवण सिंह चौहान है। वह मंदसौर जिले के पिपलियामंडी से नगर परिषद के भाजपा पार्षद हैं। इस वारदात को अंजाम देने में उनके साथी अभिषेक चौधरी का भी हाथ रहा। मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार को पीजी कॉलेज के बाहर की है। छात्रा बस का इंतजार कर रही थी। तभी करीब साढ़े तीन बजे बिना नंबर की काले शीशे वाली ऑल्टो कार वहां आकर रुकी। गाड़ी से अभिषेक चौधरी उतरा और छात्रा का हाथ पकड़कर जबरन कार में बैठा लिया। छात्रा ने विरोध किया और मदद के लिए चिल्लाई, लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। इसके बाद कार तेजी से रवाना हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस ...