मुरैना, जून 4 -- मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक महिला से रेप की वारदात सामने आई है। आरोपी कोई बाहरी नहीं उसका सगा जीजा और दो अन्य लोग हैं। पीड़िता का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ एक महीना पहले ही केस दर्ज किए जाने के बावजूद उनकी गिरफ्तारी नहीं की गई है। आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और उनको धमकियां दे रहे हैं। कार्रवाई नहीं होने से आहत पीड़िता बुधवार को एसपी की गाड़ी के आगे ही बैठ गई और जोर-जोर से रोने लगी। महिला ने आरोप लगाया कि उसके साथ सगे जीजा और दो अन्य ने रेप किया, लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही। पीड़िता ने बताया कि सुमावली थाना पुलिस ने एक महीना पहले उसकी एफआईआर तो दर्ज की, लेकिन आरोपियों को अभी तक पकड़ा नहीं गया है। आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और उसको जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। आरोपी पीड़िता पर राजीनामा करने का दबाव बना ...