ग्वालियर, जून 3 -- देश के विभिन्न राज्यों में सात जून को बकरीद मनाई जाएगी। बकरीद में बकरे की कुरबानी दी जाती है। लेकिन उससे पहले ही एक गांव में बकरे की कुर्बानी का मामला कानूनी दांव पेच में फंस गया है। दरअसल, विदिशा के हैदरगढ़ ग्राम पंचायत के सरपंच ने एक विशेष स्थान पर बकरीद पर कुर्बानी की इजाजत नहीं दी है। सरपंच के इस फरमान के खिलाफ एक शख्स ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। सरपंच के इस फरमान को चुनौती देते हुए एक याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच के समक्ष याचिका दायर की थी। याचिकाकर्ता ने सीधे हाईकोर्ट से याचिका के जरिए कुर्बानी की अनुमति की मांग की थी। याचिका में अदालत से गुहार लगाई गई थी कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में एक निर्धारित स्थान पर मुस्लिम समाज के लोगों को बकरीद के दिन कुर्बानी की मंजूरी प्रदान की जाए। हालांकि मध...