नई दिल्ली, मई 3 -- मोटोरोला ने कुछ महीने पहले ही अपनी G सीरीज के नए स्मार्टफोन्स- Moto G 2025 और Moto G Power 2025 को लॉन्च किया था। अब कंपनी अपनी इसी सीरीज के नए डिवाइसेज को लाने की तैयारी कर रही है। इन अपकमिंग फोन्स का नाम - Motorola G 2026 और Motorola G Power 2026 है। ऐंड्रॉयड हेडलाइन्स ने इन डिवाइसेज के रेंडर्स को शेयर किया है। रेंडर्स के अनुसार इन फोन्स का डिजाइन काफी हद तक पिछले मॉडल्स की तरह ही है।मिल सकता है वीगन लेदर फिनिश और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लीक के अनुसार कंपनी इन फोन में 6.7 और 6.8 इंच का डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। डिवाइस के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए जा सकते हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के OIS मेन सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक ऐंबिएंट लाइट सेंसर शामिल हो सकता है। रिपोर्ट के अनुस...