नई दिल्ली, जुलाई 9 -- मोटोरोला फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने इंडियन मार्केट में अपनी G सीरीज के नए फोन- Motorola G96 5G को लॉन्च कर दिया है। मोटोरोला का यह लेटेस्ट फोन दो वेरिएंट - 8जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी में आता है। फोन के 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 17999 रुपये है। वहीं, इसके 256जीबी वाले इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के लिए आपको 19999 रुपये खर्च करने होंगे। फोन की सेल 16 जुलाई से फ्लिपकार्ट और कंपनी के ऑनलाइन स्टोर के साथ ऑफलाइन स्टोर्स पर शुरू होगी। मोटोरोला G96 5G में कंपनी IP68 वॉटर प्रोटेक्शन के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और डॉल्बी ऑडियो दे रही है। फोन का प्रोसेसर भी जबर्दस्त है। आइए डीटेल में जानते हैं इस फोन के बारे में।मोटोरोला G96 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन फोन में 2400 x 1080 पिक्सल रेजॉलूशन के ...