नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- मोटोरोला G सीरीज के ने फोन का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए गुड न्यूज है। कंपनी ने अपने दो नए फोन को लॉन्च किया है। इन फोन का नाम- Moto G 5G 2026 और Moto G Play 5G 2026 है। ये फोन पिछले साल लॉन्च हुए मॉडल्स के सक्सेसर हैं और इन्हें यूएस में लॉन्च किया गया है। मोटो G6 5G (2026) पैंटोन स्लिपस्ट्रीन और पैंटोन कैट्लेया ऑर्टिड कलर ऑप्शन में आता है। इसकी कीमत यूएस में 199.90 डॉलर (करीब 17740 रुपये) है। फोन की सेल कंपनी की वेबसाइट पर 11 दिसंबर से शुरू होगी। मोटो G प्ले 5G (2026) पैंटोन स्लिपस्ट्रीम कलर में आता है। इसकी कीमत 169.99 डॉलर (करीब 15,080 रुपये) है। इसकी सेल 13 नवंबर से शुरू होगी।फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स दोनों फोन में आपको 1604 x 720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का एचडी+ दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश...