नई दिल्ली, जनवरी 24 -- Motorola यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने अपने एक पॉपुलर स्मार्टफोन के लिए लेटेस्ट अपडेट रोलआउट कर दिया है। मोटोरोला काफी समय से Android 16 रोलआउट कर रहा है। यह अपडेट पहले ही एक दर्जन से ज्यादा स्मार्टफोन तक पहुंच चुका है, जिसमें कई एज मॉडल और मोटो जी-सीरीज के फोन शामिल हैं। दुर्भाग्य से, कुछ प्रीमियम Razr फोन अभी भी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। इनमें से एक Razr 2025 था, जिसे आखिरकार Android 16 अपडेट मिल रहा है। Razr 2025 को भारत समेत कुछ मार्केट में Razr 60 के नाम से बेचा जाता है। गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, इस फोल्डेबल फोन के लिए Android 16 अपडेट का फर्मवेयर वर्जन W1UC36H.96-24-4 है। हालांकि, मोटोरोला ने अभी तक Razr 2025 के लिए रोलआउट की घोषणा नहीं की है, लेकिन भारत में कुछ यूजर्स को यह अपडेट पहले ही ...