नई दिल्ली, जनवरी 10 -- Motorola expands Android 16 beta program: अगर आप भी मोटोरोला का स्मार्टफोन चला रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। मोटोरोला ने आठ और डिवाइस के लिए एंड्रॉयड 16 बीटा प्रोग्राम का एक्सेस खोल दिया है। इस लिस्ट में कई हाई-एंड रेजर मॉडल, कुछ एज सीरीज के फोन, साथ ही एक बजट मोटो G फोन शामिल है। थिंकफोन 25 भी बीटा पार्टी में शामिल हो गया है। Ytechb ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कंपनी ने इन डिवाइस के लिए एंड्रॉयड 16 बीटा प्रोग्राम की घोषणा ऑफिशियल फोरम पर कई पोस्ट के जरिए की है। नीचे उन आठ फोन की लिस्ट दी गई है, जिनकी के लिए एक्सेस खोला गया है।लिस्ट में देखें आपका मोटोरोला फोन एंड्रॉयड 16 के अर्ली एक्सेस के लिए एलिजिबल है या नहीं: - मोटोरोला रेजर 40 (भारत, ब्राजील, लैटिन अमेरिका) - मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा (अमेरिका, भारत, ब्राजील...