नई दिल्ली, जनवरी 9 -- टेक कंपनी Motorola भारत में एक नई स्मार्टवॉच लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक नया टीजर शेयर किया है, जिसमें आने वाली स्मार्टवॉच की झलक दिखाई गई है। हालांकि Motorola ने अभी तक इस वॉच का नाम साफ नहीं बताया है, लेकिन टीजर में दिख रहा डिजाइन हाल ही में CES 2026 में ग्लोबली पेश की गई Moto Watch से काफी मिलता-जुलता है। इससे संकेत मिले हैं कि वही मॉडल भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जा सकता है। टीजर इमेज में दिखाई गई स्मार्टवॉच में राउंड डिस्प्ले और कर्व्ड ग्लास नजर आता है, जो इसे थोड़ा उभरा हुआ और प्रीमियम लुक देता है। डिस्प्ले के किनारों पर मिनट मार्किंग्स दिखाई देती हैं, जो इसे एक क्लासिक एनालॉग वॉच जैसा फील देती हैं। दाईं ओर एक सिंगल क्राउन भी दिख रहा है, जिसका इस्तेमाल इंटरफेस नेविगेशन और स्क्र...