नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- मोटोरोला फैन्स के लिए गुड न्यूज है। कंपनी अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Motorola Edge 70 का Swarovski Edition लाने की तैयारी कर रही है। इस स्पेशल एडिशन की लॉन्च डेट अभी कन्फर्म नहीं की गई है। इसी बीच टिप्सटर Evan Blass ने इस फोन के मार्केटिंग पोस्टर को शेयर करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। पोस्टर में इस क्रिस्टल वाले फोन का पैंटोन 'Cloud Dancer' वेरिएंट दिखाया गया है। यह क्रीमी और सॉफ्ट वाइट शेड साल 2026 के लिए पैंटोन का ऑफिशियल कलर हो सकता है। फोन का रियर पैनल वीगन लेदर से कवर्ड है और इसमें Swarovski के 14 असली क्रिस्टल लगे हैं। फोन के इस स्पेशल एडिशन में ऑफर किए जाने वाले फीचर्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है।मोटोरोला एज 70 के फीचर और स्पेसिफिकेशन फोन में कंपनी 6.7 इंच का 1.5K 10-bit pOLED डिस्प्ले दे रही है। यह ...