नई दिल्ली, जुलाई 29 -- मोटोरोला फैन्स के लिए खुशखबरी है। कंपनी जल्द ही अपना एक नया बजट फोन लॉन्च कर सकती है। Xpertpick की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के इस नए बजट फोन का नाम Motorola G06 है और यह यूरोप के एक रिटेलर Epto की वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है। रिटेलर लिस्टिंग के अनुसार फोन दो वेरिएंट- 4जीबी + 64जीबी और 4जीबी + 256जीबी में आएगा। वेबसाइट पर फोन के बेस वेरिएंट की कीमत €122.90 (करीब 12350 रुपये) और टॉप वेरिएंट की कीमत €169.90 (करीब 17 हजार रुपये) है। फोन के कलर ऑप्शन के लिए कंपनी एक बार फिर से पैन्टोन के साथ पार्टनरशिप की है। रिपोर्ट की मानें, तो यह फोन तीन कलर ऑप्शन Arabesque (सॉफ्ट लैवेंडर), Tapestry (वॉर्म रोज ह्यू) और Tendril (फ्रेश ग्रीन टोन) में आएगा। इस सेगमेंट में पैन्टोन सर्टिफाइड कलर ऑप्शन काफी कमाल की बात है। लिस्टिंग में फोन के...