नई दिल्ली, अप्रैल 8 -- लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला भारत में अपने प्रोडक्ट लाइनअप का विस्तार करने के लिए पूरी तरह तैयार है। देश में कई तरह के स्मार्टफोन बेचने वाला यह टेक ब्रांड जल्द ही भारतीय यूजर्स के लिए नए लैपटॉप लेकर आएगा। मोटोरोला ने फ्लिपकार्ट पर एक टीजर के ज़रिए लैपटॉप मार्केट में एंट्री की पुष्टि की है। लैपटॉप के नाम का अभी खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन नए लैपटॉप के आने से से डेल, एचपी और ऐप्पल जैसे ब्रांड्स को टक्कर मिलेगी। मोटोरोला ला रहा अपना पहला लैपटॉप मोटोरोला ने लैपटॉप के लॉन्च की डिटेल्स देने वाला एक बैनर फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर लाइव कर दिया है। बैनर की टैगलाइन है "लैपटॉप की एक नई दुनिया का जल्द ही होगा लॉन्च"। इसमें मोटोरोला का लोगो भी दिखाया गया है। यह भी पढ़ें- Xiaomi का धमाका: लॉन्च प्राइस से Rs.12000 तक ...