नई दिल्ली, जुलाई 21 -- Motorola भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। इस महीने की शुरुआत में लॉन्च हुए Moto G96 5G के बाद, कंपनी ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में Twitter) अकाउंट पर एक टीज़र जारी किया है, जो कंपनी के नए फोन का संकेत देता है। इसकी खासियतों में ट्रिपल रियर कैमरा, LED फ्लैश, और एक चमकदार Neon कलर वेरिएंट शामिल है। साथ ही, फोन के पावर और वॉल्यूम बटन दाहिनी ओर दिख रहे हैं। हालांकि लॉन्च की तारीख, प्रोसेसर या नाम अभी तक सामने नहीं आए हैं, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि यह नया फोन Moto G86 5G या Moto G56 5G हो सकता है। टेक जगत में चर्चा है कि Motorola इस बार मिड‑टू‑प्रिमियम सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है। यह भी पढ़ें- Rs.35,000 सस्ता हुआ Samsung 50MP हाई-रेजोल्यूशन कैमरा, Eye Comfort Shield वाला फोन Get ready to...