नई दिल्ली, जुलाई 30 -- Motorola ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी G सीरीज का एक नया पावर-पैक मॉडल पेश कर दिया है। यह मिड‑रेंज फोन बैटरी के मामले में सबका बाप है क्योंकि इसमें 6720mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसके साथ ही फोन मजबूत बिल्ड क्वॉलिटी MIL‑STD‑810H सर्टिफिकेशन के साथ आता है। फोन का कैमरा और डिस्प्ले भी शानदार है। यह फोन Corning Gorilla Glass 7i से लैस है, जिससे यह स्क्रैच और गिरने से सुरक्षित रहेगा। आइए डिटेल में जानते हैं फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में: यह भी पढ़ें- खुशखबरी! OnePlus 12R यूजर्स को मिला अपडेट; कैमरा, गेमिंग, बैटरी में हुआ सुधार Presenting the all-new moto g86 POWER. Featuring its segment-leading 50MP Sony LYTIA 600 main camera with OIS captures every moment with sharpness, stability, and vibrant detail - even o...