नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- टेक कंपनी मोटोरोला जल्द टैबलेट और लैपटॉप मार्केट में भी अपने प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अब मोटोरोला ने स्टाइलस सपोर्ट वाले नए टैबलेट और भारत में अपने पहले लैपटॉप की पेशकश के लॉन्च की घोषणा की है। फ्लिपकार्ट पर एक लिस्टिंग लाइव है, जो ऑनलाइन इन प्रोडक्ट की उपलब्धता की पुष्टि करती है। हालांकि कि कंपनी ने अभी तक नए प्रोडक्ट्स के नाम या किसी भी डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है। लेकिन 91मोबाइल्स की एक रिपोर्ट से मोटोरोला के नए टैबलेट और लैपटॉप का फर्स्ट लुक, लॉन्च डेट और अन्य कई डिटेल्स सामने आ गई हैं। Moto Pad 60 Pro और Moto Book 60 की लॉन्च डेट (लीक) मोटोरोला के नए टैबलेट और लैपटॉप मोटो पैड 60 प्रो (टैबलेट) और मोटो बुक 60 (लैपटॉप) कहा जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक मोटो पैड 60 प्रो और मोटो बुक 60 को म...