नई दिल्ली, मई 26 -- मोटोरोला एक के बाद एक अपने नए फोन लॉन्च कर रहा है। कंपनी ने हाल में अपनी Edge 60 सीरीज के नए फोन्स को लॉन्च किया है। अब कंपनी अपनी इसी सीरीज के नए डिवाइस- Motorola Edge 2025 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मोटोरोला के इस फोन की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन इसी बीच टिपस्टर Evan Blass (@evleaks) ने इसके रेंडर्स को शेयर करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है।सेंटर पंच-होल के साथ कर्व्ड डिस्प्ले शेयर किए गए रेंडर्स को देख के कहा जा सकता है कि फोन का डिजाइन काफी हद तक 2024 वाले मॉडल जैसा ही है। रेंडर्स के अनुसार कंपनी इस फोन में सेंटर पंच-होल के साथ कर्व्ड डिस्प्ले देने वाली है। फोन राइट एज पर पावर और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं। जबकि, लेफ्ट साइड में यूजर्स को क्विक बटन देखने को मिलेगा। इस बटन को यूजर किसी खास ऐप...