नई दिल्ली, मई 3 -- मोटोरोला ने कुछ दिन पहले ही मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Motorola Edge 60 सीरीज के नए फोन्स को लॉन्च किया है। अब कंपनी की अगली सीरीज यानी Motorola Edge 70 की चर्चा शुरू हो गई है। ऐंड्रॉयड हेडलाइन्स ने अपकमिंग मोटोरोला एज 70 का एक फोटो शेयर किया है, जिससे यूजर्स की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। शेयर किए गए फोटो को देख कर कहा जा सकता है कि मोटोरोला एज 70 का डिजाइन काफी हद तक मोटोरोला एज 60 जैसा ही है।मिल सकता है 6.7 इंच का ड्यूल कर्व्ड डिस्प्ले लीक के अनुसार मोटोरोला एज 70 ड्यूल कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आ सकता है। यह pOLED डिस्प्ले 6.7 इंच का हो सकता है। फोन के रियर में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर कर सकती है। फोन का कैमरा मॉड्यूल एज 60 जैसा ही है। साथ ही इसके बैक पैनल पर आपको वीगन फिनिश देखने को मिल...