नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- मोटोरोला अपना नया फोन लाने वाला है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Motorola X70 Air Pro है। माना जा रहा है कि यह फोन मोटोरोला सिग्नेचर या एज 70 अल्ट्रा का रीब्रैंडेड वर्जन होगा। फोन की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है। इसी बीच कंपनी ने इस अपकमिंग फोन के टीजर को शेयर करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। नए टीजर पोस्टर में कंपनी ने Motorola X70 Air Pro के रियर कैमरा मॉड्यूल दिखाया है। पोस्टर के अनुसार फोन में तीन इमेज सेंसर दिए गए हैं। पेरिस्कोप टेलिफोटो सेंसर से लैस होगा फोनकंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि इनमें से एक पेरिस्कोप टेलिफोटो सेंसर है, जो जूम्ड फोटोग्राफी ऑफर करेगा। मोटोरोला इस फोन के कैमरा सिस्टम में कई एआई फीचर देने वाला है, जिसमें उम्मीद की जा रही है कि एआई-इन्हैंस्ड इमेजिंग ऐल्गोरिद्म भी शामि...