नई दिल्ली, जून 5 -- मोटोरोला भारत नें अपने नए फोन को लॉन्च करने वाला है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Motorola Edge 60 है। मोटोरोला इंडिया ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट से एक नए फोन का टीजर शेयर किया। इस टीजर में 'A camera as edgy as you are' का टेक्स्ट लिखा है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि फोन का कैमरा काफी शानदार रहने वाला है। कंपनी ने इस फोन के को दो पोस्ट में टीज किया है। एक में इसका फ्रंट लुक और दूसरे में इसके रियर लुक को टीज किया गया है। दूसरे टीजर के अनुसार कंपनी फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देने वाली है। Lights, Camera, and Express.Stay tuned.#motorola #comingsoon #staytuned pic.twitter.com/cO2MWgXIlZ— Motorola India (@motorolaindia) June 5, 2025 पोस्ट में फोन के नाम के बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी ...