नई दिल्ली, मई 28 -- मोटोरोला ने मार्केट में अपने नए फोन को लॉन्च किया। इसका नाम Motorola Edge 2025 है। इसे अभी यूएस में लॉन्च किया गया है। फोन 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसकी कीमत 549.99 USD (करीब 46,995 रुपये) है। मोटोरोला का यह फोन 50 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा से लैस है। कंपनी की एज सीरीज का यह लेटेस्ट फोन मिलिट्री ग्रेड प्रोटेक्शन और IP68 + IP69 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है। फोन में कंपनी कई और जबर्दस्त फीचर ऑफर कर रही है। आइए डीटेल में जानते हैं इसके फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।मोटोरोला एज 2025 के फीचर और स्पेसिफिकेशन कंपनी इस फोन में 2712 x 1220 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 45...