नई दिल्ली, जनवरी 7 -- Moto Watch with Polar fitness tech: मोटोरोला ने CES 2026 में Moto Watch लॉन्च किया है। इसे खासतौर से फिटनेस लवर्स के लिए डिजाइन किया गया है। दरअसल, स्पोर्ट्स साइंस कंपनी पोलर के साथ पार्टनरशिप की वजह से यह वॉच हेल्थ और फिटनेस पर ज्यादा फोकस करती है। कंपनी का दावा है कि इसमें 13 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है। यह गोल डायल के साथ आती है और इसमें OLED डिस्प्ले भी है। कितनी है कीमत और क्या है मोटोरोला की इस वॉच में खास, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ...वॉच में गोल OLED डिस्प्ले स्क्वायर डायल वाली वॉच फिट के उलट, नई मोटो वॉच में 47 एमएम एल्यूमीनियम केस के अंदर 1.43-इंच OLED डिस्प्ले के साथ गोल डिजाइन है। साइड में एक स्टेनलेस स्टील क्राउन है, और यूजर्स सिलिकॉन, लेदर या स्टेनलेस स्टील बैंड में से चुन सकते हैं। यह वॉच धूल और ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.