नई दिल्ली, मई 11 -- कहते हैं कि भगवान हर जगह नहीं पहुंच सकते हैं इसलिए उन्होंने मां को बनाया है। बच्चे के प्रति मां के निस्वार्थ प्यार और बलिदान का धन्यवाद कहने के लिए हर साल मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। ये दिन मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इस साल मदर्स डे आज यानी 11 मई को सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस खास दिन की शुरुआत मां को खास शायरी भेज कर करें। यहां देखिए मदर्स डे के लिए 2 लाइन शायरी- 1) सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाए, मां एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाए। हैपी मदर्स डे मां 2) लबों पर उसके कभी बददुआ नहीं होती, बस एक मां है जो मुझसे खफा नहीं होती। हैपी मदर्स डे मां 3) जब भी दिल में सच्चे प्यार की आवाज आती है, कोई और नहीं मुझे सिर्फ मेरी मां याद आती है। हैपी मदर्स डे मां 4) मैं कैसे हार जाऊं तकलीफों के आगे, मेरी...