नई दिल्ली, मई 11 -- मां हमारे जीवन का वो हिस्सा है बच्चों के जीवन को संवारने के साथ ही पूरे परिवार का ख्याल निस्वार्थ भावना के साथ करती है। बच्चों के लिए मां द्वारा किए गए सभी त्यागों को सेलिब्रेट करने के लिए मदर्स डे मनाया जाता है। इस साल ये खास दिन आज यानी 11 मई को मनाया जाएगा। ऐसे में आप अपनी मां को प्यारी कविताएं भेजें या फिर इन्हें स्टेटस पर लगाएं। प्यार भरी इन कविताओं को देखकर यकीनन मां का दिल खुश हो जाएगा। 1) आज मेरा फिर से मुस्कुराने का मन किया। मां की उंगली पकड़कर घूमने जाने का मन किया। उंगलियां पकड़कर मां ने मेरी मुझे चलना सिखाया है। खुद गीले में सो कर मां ने मुझे सूखे बिस्तर पे सुलाया है। मां की गोद में सोने को फिर से जी चाहता है। हाथों से मां के खाना खाने का जी चाहता है। लगाकर सीने से मां ने मेरी मुझको दूध पिलाया है। रोने और चिल...