नई दिल्ली, मई 11 -- आज यानी 11 मई को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस खास मौके पर हर बच्चा अपनी मां को स्पेशल महसूस करवाने के लिए काफी कुछ प्लान करता है। हालांकि, दिन की शुरुआत मां को एक खूबसूरत मैसेज भेजकर कर सकते हैं। यहां देखिए मदर्स जे के लिए कुछ खास मैसेज जिन्हें पढ़कर मां यकीनन खुश हो जाएंगी। 1) ऐसी क्या दुआ दूं आपको, जो आपके लबों पर खुशी के फूल खिला दे, बस ये दुआ है मेरी कि सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे। हैपी मदर्स डे 2) मेरी जिंदगी में हर एक रिश्ता खास है, लेकिन जो रिश्ता तुमसे है मां मैं उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता। हैपी मदर्स डे 3) सोना चांदी या हीरे क्या तोहफा दूं तुझे तेरे सामने सब हैं फीके। हैपी मदर्स डे 4) यह दिल भी तेरा जान भी तेरी इन सांसों पर हक भी तेरा पहचान भी तेरी। हैपी मदर्स डे 5) खुशियां सारे जहां...