नई दिल्ली, मई 5 -- मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस साल ये दिन 11 मई को मनाया जाएगा। इस खास दिन पर बच्चे अपनी मां को स्पेशल फील करवाने के लिए काफी कुछ करते हैं। कुछ बच्चे जहां मम्मी को डेकोरेशन और केक का सरप्राइज देते हैं तो वहीं कुछ मां की जरूरत का सामान उन्हें तोहफे में देते हैं। अगर आप इस दिन मां के लिए कुछ अलग और स्पेशल करना चाहते हैं तो यहां बताई गई 5 धार्मिक स्थलों में से किसी भी एक पर उन्हें ले जाएं। मदर्स डे सेलिब्रेशन के लिए ये जगह बेस्ट हैं और यहां पर मन भी शांत हो जाएगा।1) वाराणसी भारत की आध्यात्मिक राजधानी के नाम से मशहूर वाराणसी सदियों पुरानी परंपरा और आध्यात्मिकता से भरा शहर है। यहां जाकर दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हों और यहां के फेमस मंदिर जैसे काशी विश्वनाथ और संकट मोचन के दर्शन भी ...