नई दिल्ली, मई 8 -- मई महीने के दूसरे संडे को हर साल मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस साल 11 मई को ये दिन मनाया जाएगा। मदर्स डे के स्पेशल मौके पर मां को स्पेशल फील कराने के लिए कुछ इमोशनल लाइनें नोट करके रख लें। जो ना केवल मां के दिल को छू जाएंगी। बल्कि बच्चे को स्कूल में मदर्स डे पर बोलने के लिए भी बेस्ट हैं। तो पढ़ लें दो लाइन वाले मदर्स डे के लिए इमोशनल मैसेज।Happy Mother's Day 2025 Poem 1) मां तुम ममता की मूरत हो, दुनियां की सबसे सुंदर सूरत हो। मां तुम बिन जग सुना लगता है, मां तुम मेरी पहली जरूरत हो।।हैप्पी मदर्स डे 2) मां मुझे इतना कौन दुलारेगा, इतना प्यार से कौन पुकारेगा।हैप्पी मदर्स डे 3) मां क्या मेरा एक काम करोगी, जीवन भर क्या मेरे साथ रहोगी। मां मुझसे वादा करो ना आज, मुझे छोड़ कर कभी ना जाओगी।।हैप्पी मदर्स डे 4) होता कुछ भी नह...