नई दिल्ली, जनवरी 28 -- Moon stone: मून स्टोन सफेद रंग का रत्न है, जो चंद्र ग्रह से संबंधित माना जाता है। रत्न शास्त्र के अनुसार, मून स्टोन को धारण करने से चंद्र ग्रह को मजबूत किया जा सकता है। कुंडली में ग्रहों की स्थिति और राशि के अनुसार रत्न धारण करना चाहिए। मून स्टोन को धारण करने के भी कुछ नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करना जरूरी है। मून स्टोन सही विधि और सही तरीके से धारण करने पर लाभ मिलता है। मून स्टोन धारण करने से मानसिक शांति की प्राप्ति होती है और कॉन्फिडेंस बढ़ता है। इसलिए आइए जानते हैं मून स्टोन किसे, कब और किस विधि से धारण करना चाहिए- यह भी पढ़ें- मंगल का मूंगा रत्न कब, कैसे व किसे पहनना चाहिए?मून स्टोन कब, किसे व कैसे धारण करना चाहिए?मून स्टोन कब करें धारण? चंद्र ग्रह से संबंधित होने के कारण मून स्टोन को सोमवार के दिन धारण करना श...