नई दिल्ली, जून 1 -- Monthly Horoscope 1-30 June 2025: ग्रहों की चाल अनुसार जून के राशिफल का आंकलन किया जाता है। हर माह कई बड़े राशि व नक्षत्र गोचर करते हैं। कुछ ग्रह अस्त-उदय, वक्री या मार्गी भी होते हैं। ग्रहों के गोचर के प्रभाव के रूप में जून का महीना कुछ राशियों के लिए बेहद लाभदायक माना जा रहा है तो कुछ को सावधान भी रहना होगा। आइए जानते हैं जून का महीना किन राशियों के लिए लकी साबित हो सकता है-1-30 जून तक का समय इन 3 राशियों के लिए शानदार, खूब होगा लाभ तुला राशि: तुला राशि के जातकों के लिए लाभदायक साबित हो सकता है जून का महीना। जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उनका सपना पूरा होने की संभावना है। फाइनेंशियली स्ट्रांग रहने के लिए आपको इन्वेस्टमेंट के साथ सेविंग्स पर भी ध्यान देना चाहिए। हेल्दी डाइट लेकर और हाइड्रेटेड रहकर स्वास्थ्य को दुरुस्त ...