नई दिल्ली, जून 18 -- मौसम विभाग ने यूपी वालों को बड़ी खुशखबरी दी है। उत्तर प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने सामान्य समय से पांच दिन की देरी से बुधवार को दस्तक दे दी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) अधिकारियों ने बताया कि सामान्य तौर पर राज्य में मानसून का आगमन 13 जून को होता है। मानसून की दस्तक के साथ ही सोनभद्र, बलिया, मऊ, गाजीपुर सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। अगले दो से तीन दिन में दक्षिण-पश्चिम मानसून के उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों में आगे बढ़ने की संभावना है। आईएमडी के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान में पश्चिम बंगाल के गंगा तट के पास स्थित एक सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र के आने वाले दिनों में पश्चिम-उत्तरपश्चिमी दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है। इस मौसम प्रणाली से 19 जून से उत्तर प्रद...