नई दिल्ली, मई 21 -- Monsoon 2025: उत्तर भारत समेत देशभर के इलाकों में गर्मी का कहर जारी है। दिन में गर्मी इतनी ज्यादा बढ़ जा रही है कि बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में लोगों को मॉनसून का बेसब्री से इंतजार है। भारत में जल्द ही मॉनसून की दस्तक होने जा रही है। मौसम विभाग ने खुशखबरी दी है कि चार से पांच दिनों में मॉनसून केरल में एंट्री दे देगा। आमतौर पर मॉनसून की केरल में आने की तारीख एक जून होती है, लेकिन इस बार समय से काफी पहले ही मॉनसून की झमाझम बारिश देखने को मिलने लगेगी। केरल के अलावा, अन्य राज्यों में कब मॉनसून आमतौर पर आता है, उसकी तारीख भी मौसम विभाग ने बताई है। मौसम विभाग के अनुसार, कर्नाटक में आमतौर पर मॉनसून पांच जून को आता है। इसके अलावा, महाराष्ट्र में 10 जून के आसपास मॉनसून की एंट्री होती है। वहीं, मध्य प्रदेश में 15 जून, ...