नई दिल्ली, जनवरी 8 -- 5-Grain Pot Remedy: वास्तु शास्त्र और भारतीय ज्योतिष परंपरा में रसोई घर को न केवल पोषण का केंद्र माना गया है, बल्कि इसे सौभाग्य और सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत भी माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार, हमारी रसोई में मौजूद कुछ खास अनाज और मसालों में ऐसी शक्ति होती है जो घर की आर्थिक स्थिति को सुधारने और धन लाभ में मदद कर सकती है। इन्हीं में से एक प्राचीन उपाय है- 'पंचधान्य का पात्र' या 'मनी मैग्नेट पॉट। हिंदू शास्त्रों में अनाज को 'अन्नपूर्णा' का रूप माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि यदि सही विधि से पांच अनाजों को एक साथ रखा जाए, तो यह माता लक्ष्मी को प्रसन्न करता है और घर में कभी धन-धान्य की कमी नहीं होने देता।क्या है पंचधान्य उपाय और इसकी विधि? इस उपाय के लिए आपको अपनी रसोई में मौजूद पांच प्रकार के अनाजों को एक मिट्टी या प...